कालीबाड़ी में धूमधाम से मनाई गई ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की 186वीं जयंती

Spread the love

चंडीगढ़, 22 मार्च । कालीबाड़ी सेक्टर 47 चंडीगढ़ में सोमवार को ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की 186वीं जयंती कालीबाड़ी दुर्गा मंडप में बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर एक भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन चंडीगढ़ के सेक्रेटरी आत्मजनानंद, द्वारकाशनंद सेक्रेटरी क्षेत्री राजस्थान, आर.के.एम की अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति में हुआ। इनके वचनों द्वारा भक्तों की आत्मा को आलोकित किया गया।
कार्यक्रम में भक्ति संगीत राजा चैटर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। देबंजन हलदर और ध्रुव कुमार शर्मा द्वारा मशहूर भजन ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’ एवं कालीबाड़ी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। एक कविता ठाकुर रामकृष्ण के जीवन पर आधारित काकोली भट्टाचार्य एवं काजल चटर्जी द्वारा सुनाई गई। श्रुति नाटक भाबनी पाल और सुमिता दत्त द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसका संगीत राजीव मैनन और आकाश मुखर्जी ने दिया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कालीबाड़ी केऑफिशल फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का समापन स्वामी आत्मजानंद सेक्रेटरी आर.के.एम चंडीगढ़ को स्वामी विवेकानंद का ब्रोंज स्टैचू कालीबाड़ी एवं बांगिया संस्कृति समिलनी द्वारा प्रस्तुत करके धन्यवाद किया गया। यह पूरा कार्यक्रम कालीबाड़ी चंडीगढ़ की कल्चरल इंचार्ज अमृता गांगुली की परिकल्पना और मौलिक विचारों द्वारा आयोजित किया गया। इसके पश्चात कालीबाड़ी दुर्गा मंडप पर महाभोग प्रसाद का वितरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *