चंडीगढ़, 22 मार्च। सीबीआई से रिश्वत केस में सजायाफ्ता सुभाष धीमान का हरीश रावत से मिलने से कांग्रेस का चेहरा साफ हो गया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने जारी एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने एक बार फिर से जाहिर हो गया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ सुभाष धीमान की मुलाकात को नरेश अरोड़ा ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि करप्शन वालों के साथ कांग्रेस का हाथ है। इसी क्रम में उन्होंने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि हर सजायाफ्ता के साथ या हर रिश्वतखोर के साथ हर करप्ट व्यक्ति के साथ किसी न किसी कांग्रेसी का ही हाथ निकलता है, या कहीं ना कहीं से कोई ना कोई कनेक्शन कांग्रेस का ही निकल आता है। इसका जवाब उन्होंने कांग्रेस के चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मांगा है। अरोडा ने कहां की इसका जवाब जनता आगामी चुनाव में कांग्रेश को एक बार फिर देगी।