चंडीगढ़, 22 मार्च । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेशक वैक्सीन आ गई है लेकिन करोना को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद आवश्यक है। इसी संदर्भ में अपना विचार रखते हुए चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता व साहू चौपाल चंडीगढ़ के प्रदेश संरक्षक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हर गांव व शहर में नजदीक के डिस्पेंसरियों में वैक्सीनेशन लगाने की सुविधाएं उपलब्ध है सभी लोग आगे आकर इसका हिस्सा बने वह जो भी बुजुर्ग 50 साल उम्र से बड़े हैं वह रजिस्ट्रेशन करा कर जितना जल्द हो वैक्सीन की डोस लें ।
सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आने वाले वक्त में जिस प्रकार दिख रहा है कि करोना फिर विकराल रूप लेने की ओर अग्रसर है। सभी देशवासियों से अपील है आवश्यक होने पर ही घर से निकले। वह घर से बाहर निकलते वक्त ध्यान रखें कि मास्क जरूर लगा हो, हमें एक बार फिर एक साथ पहले की तरह करोना से मुकाबला कर कामयाब होना होगा।