चंडीगढ़, 22 मार्च । स्पोर्ट्स द्वारा आल राउंड डेवेलपमेंट व स्ट्रेस मैनेजमेंट के मद्देनजर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित ,
इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम रॉकी ने 102 रन बनाकर टीम आशीष के 99 रनों के जवाब दिया।
टीम महेश ने 71 रन बनाकर टीम नीरज को पराजित किया, टीम अभिषेक ने टीम इंदु को 69 रन बना कर पराजित किया। टीम पीयूष को टीम आशिमा ने 90 रन बनाकर पराजित किया
सेमीफाइनल में टीम महेश ने 160 रन बनाए हालांकि टीम राकी सिर्फ 97 रन पर सिमट गई । दूसरे सेमीफाइनल में टीम आशिमा ने 89 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में टीम महेश ने टॉस जितने के बावजूद 12 रन पर सिमट गई व टीम आशिमा ने 10 गेंदों में ही सिर्फ एक विकेट गवां ,14 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
इस मौके पर स्पोर्ट्स की अहमियत को सर्वोपरि मानते हुए रॉयल एस्टेट के डायरेक्टर परवीन कांसल ने कहा कि जॉब स्ट्रेस से निजात पाने व सेहतमंद रहने के लिए रेगुलर स्पोर्ट्स निहायत जरूरी है व हम इसे नियमित रूप पर आयोजित करवाते है ताकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन के साथ हमारे साथी अपना बेस्ट दे पाए । महिलाओं को समान वरीयता देते हुए हर टीम में दो महिला कर्मियों को समिलित किया गया था। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।