चंडीगढ़, 7 अप्रैल। श्री दुर्गा माता मंदिर भनबोरी, पीपली वाला टाउन मनीमाजरा में चल रहे छ्टे नवरात्र के अवसर पर छठ पर्व बड़े ही हरसौलस के साथ मनाया गया। मंदिर खुलते ही माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओ की लम्बी लम्बी लाईन से लगनी शुरू हुई । श्रद्धालुओ ने बड़े ही श्रद्धा के साथ मंदिर में माथा टेक कर माता का आशीर्वाद लिया ।
श्रद्धालुओ ने विभिन्न पूजा पद्धति से अपनी आराध्य देवी को प्रसन्न करने का प्रयास किया। वही मंदिर के पुजारियों ने भी श्रद्धालुओ को बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर , माता के दर्शन करवाए।
इस मौके पर मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओ को (माता के स्वरूप) खजाना भी वितरित किया गया , इसके अलावा मंदिर में आए श्रद्धालुओ के लिए व्रत के आहार के अलावा चाय पकोड़े का लंगर भी लगाया गया।