चंडीगढ़, 17 मार्च । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्रम मंत्री पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड (स्वराज डिवीजन) को मोहाली, पटियाला, बठिंडा जिलों और चण्डीगढ़ में कैंसर केयर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए स. सिद्धू ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा अपने प्रोजेक्टों मोबाइल प्राईमारी हैल्थ, कैंसर स्क्रीनिंग और पैलीएटिव केयर यूनिटज के द्वारा कैंसर केयर क्षेत्र में दिए गए शानदार योगदान की सराहना की। यह प्रोजैक्ट महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के प्रोजैक्ट सहयोगी ग्लोबल कैंसर कन्सर्न इंडिया द्वारा लागू किये जा रहे हैं जो लाभ से वंचित लोगों पर केन्द्रित है और कैंसर देखभाल के क्षेत्र में देशभर में कार्यशील है।
ट्रॉफी एम एंड एम लिमिटेड की ओर से अरुण राघव, हैड ई.आर, एडमिन एंड सीएसआर, रंजन मिश्रा और विमल, सीनियर मैनेजर-सीएसआर, गणेश भट्ट, हैड प्रोग्राम और श्री शिवपाल सिंह राणा – ग्लोबल कैंसर कन्सर्न इंडिया के सलाहकार ने प्राप्त की।