कपूरथला, 25 मार्च। आम आदमी पार्टी पंजाब में 90 से ऊपर सीटें जीतकर पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है। भगवंत मान द्वारा 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की गई। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के सामने पंजाब में जो सबसे कठिन चुनौती सामने आने वाली है वह है नशे का हब बन चुके पंजाब को इससे निजात दिलाना।
पंजाब में एक रैली में संबोधन करते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार आई तो वे 6 महीने में ही वे पंजाब से नशा खत्म कर देंगे।यह कह पाना जितना सरल है,कर पाना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है।अगर बेअदबी को लेकर बात करें तो पंजाब के लोगों में सबसे ज्यादा गुस्सा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर था यह वही गुस्से की आग थी जिसने कांग्रेस और अकाली दल को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया।अब आम आदमी पार्टी के सामने यह चुनौती भी होगी कि वह बरगाड़ी कांड के दोषियों पर कब तक कार्रवाई करेगी क्या,उन्हें जल्द से जल्द सजा देने में कामयाब होगी और पंजाब के लोगों द्वारा किए गए भरोसे पर क्या खरी उतरेगी। माफियाराज की बात करें, तो यहां हर क्षेत्र माफियाओं की गिरफ्त में है। पंजाब में भूमाफिया से लेकर ट्रांसपोर्ट माफिया, केबल माफिया, अवैध शराब माफियाओं और दड़े सट्टे का जाल फैला हुआ है। इस जाल को तोड़कर चीजों को सामान्य अवस्था में लाना भी इनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
शुक्रवार को हैरिटेज सिटी कपूरथला में राजनेताओ के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे चल रहे नशे के कारोबार, अवैध शराब और दड़े सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आम आदमी पार्टी की रणनीति के बारे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सयुंक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को किसी भी तरह के दबाव में काम नहीं करने कि खुली छूट है, नशे के सौदागर या नशेड़ी अब ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं सकेंगे क्योंकि इस संबंधी किसी की सिफारिश कबूल नहीं करने के लिए पुलिस प्रसाशन को कहा जायेगा।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों कि गलत नीतिओ कि वजह से शहर की हर गली, हर मोड़ पर सट्टे का कारोबार चल रहा है,को अब यह गैरकानूनी कारोबार तुरंत बंद कर देना चाहिए,क्योंकि अब आम आदमी पार्टी की सरकार में यह कार्य नहीं चलेगा।उन्होंने कहा कि नशे के सौदागर जो शहर मे शरेआम नशे का कारोबार चला रहे है वो भी तुरंत अपना गैरकानूनी कारोबार बंद करदें, जिसे अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी भी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा लोगों से चुनाव के दौरान जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।जिसमे सब से पहले पंजाब को नशा मुक्त कर खुशहाल पंजाब का निर्माण करना है।जिले के साथ ही प्रदेश भर में अवैध नशे के कारोबार,दड़े सट्टे के कारोबार पर शिकंजा कसा जाएगा और साथ ही शहर में गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है। लोगों को इंसाफ और युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।गुरशरण कपूर ने कहा कि वो बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करते और न ही करेंगे।जिले का विकास होगा।वे न ठगी करेंगे और न किसी के साथ किसी तरह का धक्का करेंगे और न ही किसी को धक्का करने देंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वह प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर शहर में जगह जगह चल रहे अवैध दड़े सट्टे,अवैध शराब और नशे के सौदागरों पर बिना किसी दबा के करवाई करने के लिए कहेंगे।लोगों को तंग करने वाले सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों की हर मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए किसी भी सरकारी कर्मचारी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है।पंजाब के मुख्यमंत्री छह महीने में राज्य की नुहार बदल देंगे एवं आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।
खुलेआम मैदान के बीचों बीच खेला जा रहा सट्टा
शहर के साथ-साथ गांवों में भी सट्टा का कारोबार पिछली सरकारों के सफेदपोश नेताओं और आस-पास के लोगों की मदद से तेजी से फैल हुआ है।लोग बेख़ौफ़ होकर अपने काले धंधे का संचालन कर रहे हैं।शहर के कई क्षेत्रों में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।इसके चलते युवा वर्ग बर्बादी की ओर बढ़ रहा है।विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पूरा मामला जान कर भी स्थानीय पुलिस मौन धारण किये हुए है।पूरे शहर को सट्टे ने अपनी चपेट में ले लिया है।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब खुलेआम सट्टा खेल रहे हैं और उनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आता।वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं।
पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टा शहर की हर गली,हर मोड़ पर
शहर की हर गली,हर मोड़ पर सट्टे और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।कहीं सीधे तौर पर सट्टे की पर्ची ही खिलाई जाती है तो कहीं ओपन क्लोज पर।ज्यादातर अड्डों पर लाटरी की आड़ में सट्टा खिलाने वाले अब सीधा नंबर निकालते हैं और खेलने वालों को देते हैं।यह सब पुलिस की नाक के नीचे से धड़ल्ले से हो रहा है।सट्टा खिलाने वाले रोजाना लाखों रुपये सरकार को चूना लगा कर कमा रहे हैं।