विधानसभा चुनाव में हल्का कपूरथला में शिरोमणि अकाली दल की हुई हार के लिए पार्टी के दोगले नेता जिम्मेदार, अवि राजपूत

Spread the love

कपूरथला, 13 मार्च। पंजाब विधानसभा चुनाव में पुरे प्रदेश के साथ साथ हल्का कपूरथला में शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) की हुई हार को लेकर जिले में पार्टी की कमांड किसी युवा चहरे के हाथो में सौंपने की मैग जोर पकड़ने लगी है। पार्टी की दुर्दशा पर चिंता जताने के साथ ही जिले में दोगले नेताओ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
शनिवार को यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने पार्टी प्रधान से हल्का कपूरथला की कमांड किसी युवा नेता के हाथो में देने की मांग करते हुए कहा कि समय की नजाकत को समझते हुए और लोगों की संवेदना समझने की जरूरत है। इसके लिए अकाली दल को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान को जिले में सर्वे करवा कर देखना चाहिए की कौन सा युवा कार्यकर्त्ता पार्टी हित में कार्य करते हुए लोगो के मसलो को समय समय पर उठता है और पार्टी के लिए दिन रत तन मन धन से कार्य करता है। उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है की पार्टी पुरे प्रदेश में मात्र चार सीटों पर सिमट गई है।यह पार्टी के कार्यकर्ताओ के लिए काला दिन है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल समाज के लिए कार्य करने वाली पार्टी है। इसका कमजोर होना कार्यकर्ताओ के हित में नहीं है।अकाली के कार्यकर्त्ता दोगले नेताओं की दोगली निति की वजह से दुखी है क्योंकि उनकी वजह से यह पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है। सभी पार्टी को इन दोगले और दोखेबाज नेताओं से मुक्त कराना चाहते हैं। इस काम में अबतक सफलता नहीं मिली और परिणाम सामने है। पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी हासिये पर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *