चंडीगढ़, 10 मार्च। कुमाऊँ सभा के मीडिया प्रभारी और अखिल भारतीय उतराखण्ड विकास परिषद के सचिव व भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ चंडीगढ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे ने सभी उतराखण्ड वासियों व सभी जनों का दिल से अभार व्यक्त किया। सभी जनों ने भाजपा को पुनः बहुमत दे कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को व राज्य के दोबारा से बनने वाले मुख्य मंत्री पुष्कर धामी के बाजुओ को मजबूत किया व देश व राज्य के विकास के लिए सभी उतराखण्ड वासीयों ने अपना कीमती वोट दे कर सही निर्णय ले कर अपने राज्य को मजबूत किया। हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पुष्कर धामी अपने दोबारा कार्यकाल में सफल हो और देश के तेजस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन्त्र सबका साथ सबका विकास पर काम करते हुए उतराखण्ड राज्य को सफल बनाऐ।
भाजपा को पुनः बहुमत देने पर उतराखण्ड विकास परिषद ने सभी उतराखण्ड वासियों का अभार किया व्यक्त
