सीसीईटी डिप्लोमा विंग में 75वीं वर्षगांठ पर मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

Spread the love

चंडीगढ़, 10 मार्च। सीसीईटी डिप्लोमा विंग सेक्टर 26 चंडीगढ़ में वीरवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर छात्रों व शिक्षकों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोरोना महामारी के बाद संस्थान में इस वर्ष आफलाइन कक्षाएं शुरू की गई। छात्रों में विभिन्न गतिविधियों में बड़ा उत्साह दिख रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन के दिशानिर्देशों अनुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर विभिन्न संस्थानों व विभागों द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।
सीसीईटी म्युजिक व ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल मदन लाल राणा व विभिन्न विभागों के अध्यक्ष द्वारा किया गया। छात्रों ने देशभक्ति गीतों, कोरियोग्राफी, स्किट, झूमर, हिपहाप, रैप व भांगड़ा इत्यादि कार्यक्रमों में भाग लिया।
छात्रों व शिक्षकों ने बड़े उत्साह इस कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों में गोविन्द ने हिपहाप डांस में वाहवाही लूटी। गुरजीत ने कविता से सबका मन मोह लिया। म्युजिक व ड्रामैटिक क्लब के इंचार्ज बिपिन शेर सिंह व जसमेर सिंह द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति की गई। विकासशील व गरूप ने झूमर नाच प्रस्तुत किया व भांगड़ा मुख्य आकर्षण रहा।
सीसीईटी संस्थान में साप्ताहिक कार्यक्रमों में फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन, फिल्म मेकिंग, संगीत व प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी व खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल मदन लाल राणा व विभाग अध्यक्षों डॉ. सुनीता मेहता, डॉ. सुखदेव भोगल, डॉ. जसवंती, डॉ. नरेन्द्र कौर, डॉ. केएल मीणा, डॉ. सुखदेव डोगरा, डॉ. जीएच हूगर, डॉ. इशमिंदर कौर व‌ अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में प्रिंसिपल मदन लाल राणा ने छात्रों को आजादी का महत्व बताया व चंडीगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में ड्रामेटिक क्लब, सीसीईटी डिप्लोमा विंग व म्यूजिक इंचार्ज सेक्टर 26 चंडीगढ़ के बिपिन शेर सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *