चंडीगढ़, 10 मार्च। एसई हॉर्टिकल्चर एवम एसई इलेक्ट्रिकल एमसी केपी सिंह की अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल से मीटिंग हुई मीटिंग में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हॉर्टिकल्चर प्रितपाल सिंह, एसडीओ इलेक्ट्रिकल रूदेश कुमार के इलावा सुपरिटेंडेंट सुनीता कटोच भी मौजूद थे।
मीटिंग में लिखित फैसले हुए जिसमें डेली वेज वर्करों को रेगुलर करने के लिए पॉलिसी मे बदलाव के लिए केस हायर अथॉरिटी को भेजा जाएगा ताकि जो 1996 के बाद भर्ती हुए वर्कर को भी पॉलिसी के सभी लाभ मिल सके।
प्रशासन के नर्देशो अनुसार ठेका बदलने पर किसी भी वर्कर को निकाला नहीं जाएगा तथा आउट सोर्सेड वर्करों को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट अनुसार 15 छुटिया भी मिलेगी। आउट सोर्सेड वर्करों को सैलरी समय पर दी जाएगी तथा यह निश्चित किया जाएगा कि हर वर्कर को सैलरी हर महीने की 10 तरीक से पहले मिले।
यह फैसला भी हुआ कि ठेका बदलने के समय अगर ठेकेदार पैसे मांगता है उसके विरुद्ध की गई कंपलेंट पर एक्जीक्यूट इंजीनियर बिना देरी के उस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। खाली पड़ी इलेक्ट्रशियन, सुपरवाइजर, जेई, तथा एसडीओ की पोस्टों को भरने के लिए 30 अप्रैल तक प्रोसैस पूरा कर लिया जाएगा। प्रमोशन की पोस्ट भरते समय कैच अप पॉलिसी को लागू किया जाएगा।
मीटिंग के अंत में एसई का धन्यवाद किया गया। कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, एमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह, उप प्रधान प्रेम कुमार के इलावा शामलाल आदि शामिल थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव राकेश कुमार ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।