चंडीगढ़, 8 मार्च। जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मंगलवार को विश्व महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर नगर निगम चंडीगढ़ की महापौर सरबजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सरबजीत कौर ने जन शिक्षण संस्थान के छात्रों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया तथा छात्रों से उनके कौशल कोर्स के बारे में जानकारी ली।
जन शिक्षण संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर, सुखजिंदर सिंह ने महापौर का स्वागत करते हुए बताया के जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ कम पढ़े लिखे व बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कोर्स चला रहा है, तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल कोर्सों में निपुण कर अपने पांव पर खड़ा होने में सहायता करता है। संस्थान हर साल चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से संस्थान की छात्राओं के लिए सैल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन करता है।
संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर वाई.के. आनंद जी ने भी महापौर को संस्थान की चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। शिप्रा बंसल जी ने महापौर को जन शिक्षण संस्थान का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए अभिनंदन किया तथा संस्थान के छात्राओं के उपलब्धियों के बारे में महापौर को अवगत करवाया। शिप्रा बंसल जी ने महिला दिवस पर संस्थान के सभी छात्राओं तथा विश्व की सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस पर हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर संस्थान ने उन छात्राओं का सम्मान किया जिन्होंने संस्थान से कौशल कोर्स सीखने के पश्चात अपना खुद का कार्य आरंभ कर दिया है। महापौर सरबजीत कौर जी ने अपने कर कमलों से जन शिक्षण संस्थान के छात्राओं को अपना कौशल कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न करने पर प्रमाण पत्र वितरण भी किये।
इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन, प्रोफेसर वाई.के. आनंद, कमलेश मोहन, तेजिंदर कौर बाजवा, शिप्रा बंसल, सगीना वलयात और रमणीक कौर मेंबर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, सुबीना बंसल, मीना महाजन जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ उपस्थित थे।