डॉ. बिहारी लाल जलधरी द्वारा लिखित पुस्तक मौलयार का हुआ विमोचन

Spread the love

चंडीगढ़, 14 मार्च । उत्तराखण्डी भाषा की पाठय पुस्तक मौलयार का विमोचन उतराखण्डी भाषा प्रचार समिति द्वारा उतराखण्डी भाषा की पाठय पुस्तक मौलयार का विमोचन रविवार 14 मार्च 2021 को हरियाणा माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर-10 पंचकुला (हरियाणा) में किया गया। इसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. जगदीश प्रसाद सेमवाल राष्ट्रपति पुरस्कृत ने शिरकत की। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा द्वारा की गई।
उतराखण्डी भाषा प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष डॉ. बिहारी लाल जलधरी द्वारा यह किताब लिखी गई है और उनके सहयोगी भारत सिंह नेगी व हर सिंह कुंजवाल द्वारा गढवाली व कुमाऊंनी भाषा को अपनी भाषा में सरल सहज लेखिका में लिखने में दोनों सदस्यों का विशेष योगदान दिया गया । इस बुक को आज प्रकाशित किया गया। उतराखण्डी भाषा प्रचार प्रसार समिति के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे ने बताया कि इस किताब को जल्दी ही उतराखण्ड सरकार को स्कूलो में विधार्थियों को पढाई के लिए सरकार से अनुमति ले कर बच्चों को अपनी भाषा के प्रति भी पाठ्य पुस्तक पढ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाऐंगा ।
आज इस शुभ अवसर पर दिल्ली से प्रताप सिंह साही केन्द्रीय उपाध्यक्ष (यूकेडी) और प्रवीण चौहान केन्द्रीय में संगठन मंत्री उतराखण्ड क्रांती दल व जगदीश अशवाल, शुमन शंकर तिवारी, अशोक तिवारी, धर्मपाल रावत, अरविन्द सिंह रावत, दीपक उनीयाल, शैलेंद्र शर्मा, मेहरा जी, शशि प्रकाश पाण्डे, कुंदन लाल उनीयाल, दिनेश राणा, जितेन्द्र सिंह भण्डारी, वरिन्द्र रावत, व कई गण मान्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *