कपूरथला, 6 मार्च। माता चिंतपूर्णी मंदिर अजीत नगर में मां वीणा शर्मा व् कर्ण शर्मा की अगुवाई में 23वां सालाना जागरण का भव्य आयोजन करवाया गया।इस जागरण में पंजाब के मशहूर गायकों और कलाकारों ने माता की भेंटें सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।जागरण में प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’गूंज के साथ शुरू हुआ।भजनों का सैलाब रातभर चलता रहा।इस जागरण में मुख्य अतिथि के तोर पर नगर निगम की मेयर कुलवंत कौर विशेष रूप से उपस्थित हुए।मंदिर के सदस्यों ने सुबह झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की और रात को पूजा अर्चना कर मां के जागरण की शुरुआत करवाई। मां भगवती के भजनों व जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बीच-बीच में भजन गायकों ने श्रद्धालुओं में उत्साह वर्धन किया।जागरण में मां का भवन देखने लायक रहा वहीं मां के जागरण में भोले शंकर, मां काली, शेर पे सवार मां, बाबा बालक नाथ जी की झांकियां पेश की गई। सभी मां भक्तों ने मां की अपार महिमा का गुणगान करके उनसे जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की और अपनी और अपने परिवार की खुशहाली मांगी।मेयर कुलवंत कौर ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से नई पीढ़ी को धर्म के संबंध में जानकारी हासिल होती है और वह गलत कार्य करने से डरते हैं। भगवती जागरण में सभी भक्तों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने,शहर को स्वच्छ रखने और गोमाता का सम्मान और रक्षा करने की शपथ दिलाई। शहर के प्रमुख लोगों और संस्था से जुड़े लोगों को माता रानी की चुनरी प्रदान की गई। इस मौके पर भक्तों में मां का प्रसाद भी वितरित किया।सभी भक्तों ने मां के दरबार में शामिल होकर अपना जीवन सफल किया और भजन सुनकर निहाल हुए। जागरण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर मां का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत, अशोक शर्मा,सुमित कपूर डिप्टी मेयर मास्टर विनोद सूद, कांग्रसी नेता कुलदीप सिंह, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान, पार्षद अजमेर सिंह सनी बल,कांग्रसी नेता बलबीर सिंह बीरा, शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया, यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित, शहरी प्रधान योगेश सोनी, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन, व्यापर मंडल के प्रधान कंवर इक़बाल सिंह, विकास मोमी, कुलवंत सिंह औजला, सिमरनप्रीत सिंह सुरजीत सिंह विक्की आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।