नई दिल्ली, 14 मार्च । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में अविराम गति से चल रहे प्रगतिशील कार्यो के अंतर्गत रविवार 14 मार्च को मंडल के सलारपुर स्टेशन के प्रस्तावित नये भवन के नवनिर्माण कार्य का शुभारम्भ लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह द्वारा शिलान्यास, भूमि पूजन एवं अर्चना करके संपन्न किया गया |
बाराबंकी से जाफराबाद के मध्य दोहरीकरण के कार्य के साथ ही सलारपुर स्टेशन के भवन के नवनिर्माण का कार्य भी होना था जिसका शुभारम्भ आज संपन्न हुआ। इस कार्य पर लगभग 45 लाख रूपये के व्यय का अनुमान है एवं इस कार्य को नवम्बर 21 तक पूर्ण करने का अनुमानित लक्ष्य है |
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने इस विषय में अवगत कराया कि लखनऊ फैजाबाद रेलखंड पर सलारपुर स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है एवं इसके भवन के नवनिर्माण का कार्य मंडल के विकास कार्यो में एक महत्वपूर्ण इकाई है उन्होंने यह भी बताया कि मंडल पर चल रहे समस्त विकास कार्यो एवं परियोजनाओ को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न करने हेतु मंडल पूर्ण प्रतिबद्धता से संकल्पित है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।