चंडीगढ़, 4 मार्च। शिक्षा विभाग चंडीगढ़ में लगे कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सुरक्षित नीति बनाने की मांग की गयी। हाल ही में शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि जल्द ही 1050 रैगुलर जेबीटी,टीजीटी व पीजीटी टीचरों की भर्ती की जाएगी। जिसकी मंजूरी केंद्रीय मंत्रालय व प्रशासन से ले ली गई है व नीटटर से संपर्क किया जा रहा है।
इस खबर से शिक्षा विभाग में करीब 15 से बीस सालों से काम कर रहे कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स की चिंता बढ़ गई है क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अभी तक इन कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स के लिए कोईसुरक्षित/ रैगुलराइजेशन पालिसी नहीं बनाई गई है।
गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने अरूण सूद से मीटिंग कर रैगुलर व सैंक्शन पोस्टों पर बिना किसी नियमितिकरण पालिसी में उमा देवी के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों अनुसार दस साल की सेवा पूरी करने वाले व लगभग पंद्रह- बीस वर्षों से काम कर रहे कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स को रैगुलर भर्तियों के इश्तहारों में सैंक्शन पोस्टों पर काम कर रहे कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स को छूट देने व रैगुलर /सुरक्षित करने की मांग की। अरूण सूद ने इस पर जल्द चण्डीगढ़ के प्रशासक से बात करने को कहा।
गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने रैगुलर भर्तियों के इश्तहारों में उन सैंक्शन पोस्टों को शामिल न करने की मांग की जिन पर पहले से ही लगभग 500 कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों में बिना किसी नियमितिकरण पालिसी से वर्षों से काम कर रहे हैं । चंडीगढ़ प्रशासन ने करीबन 600 जेबीटी, 250 टीजीटी व 200 पीजीटी की रैगुलर भर्ती करने को कहा है ।
गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान शिव मूरत व चेयरमैन प्रवीण कुमार ने बताया कि आर टी आई द्वारा ली गई जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग में सैंक्शन पोस्टों पर पहले से ही करीबन 500 कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स बतौर जेबीटी(300), टीजीटी(150) व पीजीटी (50) काम कर रहे हैं ।
यह चंडीगढ़ में बिना किसी नियमितिकरण पालिसी के पहले से काम कर रहे कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स की नौकरी की सुरक्षा किए बिना उनके साथ अन्याय होगा ।
गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह पहले भी शासन व प्रशासन को कई बार सैंक्शन पोस्टों पर काम कर रहे कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स का इश्तहार न देने के लिए गुहार लगा चुके हैं और इन कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स की नौकरी की सुरक्षा के लिए शासन व प्रशासन के समक्ष अपनी नौकरी की सुरक्षा के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा ।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ ने भी हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन व सांसद किरण खेर से गुहार लगाई है कि चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में कार्यरत कांट्रैक्ट इम्प्लाइज के लिए जल्द ही रैगुलराइजेशन पालिसी बना कर पक्का किया जाए ।
म्युनिसिपल कारपोरेशन में कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को उमा देवी के सर्वोच्च न्यायालय के आधार पर हाउस में पास हुआ पक्का करने का एजेंडा भी चंडीगढ़ प्रशासन के पास अप्रूवल के लिए विचाराधीन है व शासन द्वारा बार बार अपने चुनावी संकल्प पत्र में कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को पक्का करने का वादा किया जाता है परन्तु अभी तक इस पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।।
साथी राज्यों की तुलना में चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों कांट्रैक्ट इम्प्लाइज का बिना किसी नियमितिकरण पालिसी से भविष्य अधर में लटका हुआ है।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने भी शासन व चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में कार्यरत कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को जल्द पक्का किया जाए व रैगुलर भर्तियों के इश्तहारों में उन सैंक्शन पोस्टों को बाहर किया जाए जिन पोस्टों पर कांट्रैक्ट इम्प्लाइज काम कर रहे हैं व उनकी नौकरी की सुरक्षा की जाए । गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान शिव मूरत यादव व आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ के महासचिव ने यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी।