कपूरथला, 3 मार्च। पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला की ओर से 13वां व 14वां ऑल ब्रीड ओपन डॉग शो 6 मार्च दिन रविवार को को आयोजित किया जा रहा है। इस डॉग शो में 40 से अधिक प्रजातियों के 300 से अधिक कुत्तें जैसे कि जर्मन शैफड, लेबरेडोर रिटवीलर, डाबरमैन पिनचर, अमेरिकन बुलडॉग, बॉक्सर, रोटवीलर ग्रेट डेन आदि भाग ले रहे है। इस मौके युक्रेन से उलगा के हिमलेविस्काया, कोलकाता से प्रदीप गोस व कोटकपुरा से डा.अंकित छिब्बर कुत्तों के मुकाबलों की जजमेंट करेंगे। इस डॉग शो में एसएसपी कपूरथला दयामा हरीश ओम प्रकाश मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस दौरान कुत्तों के जीन पूल व घरेलू जैविक विभिन्नता की जानकारी सबंधी एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।