चंडीगढ़, 3 मार्च। सीवर्ज एंप्लॉयज यूनियन की वर्किंग कमेटी की मीटिंग वीरवार को यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार की अध्यक्षता में एमसी बिल्डिंग सेक्टर 17 में हुई।
मीटिंग में सर्वसम्मति से फ़ैसला लिया गया कि कॉर्डिनेशन कमेटी की तरफ से दीनांक 4 मार्च को किए जा रहे रोष प्रदर्शन मे सीवर विभाग के वर्कर्स भी शामल होगे। यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार महासचिव नरेश कुमार ने मांग की है कि आउट सर्सेड वर्करों के डीसी रेट्स मे 11% की होर बडोतरी की जाए, जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 छुट्टी लागू की जाए। हैड सीवरमैन की खाली पोस्ट तरुत भरी जाए। तेल साबुन का भुगतान जल्द किया जाए। आउट सोर्सड वर्करों की सैलरी समय पर दी जाए।
मीटिंग को कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के, प्रधान सतिंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार, महासचिव नरेश कुमार, राहुल वैद्य कमलकल्याण ने भी संबोधन किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव नरेश कुमार ने दी है।