चंडीगढ़, 1 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हिमाचल के सह प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने महाशिवरात्रि के अवसर पर लेबर चौक सेक्टर 45, वेंडर स्ट्रीट सेक्टर 15 और सेक्टर 17 की मार्केट में लंगर प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष नरेश पंचाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल, मंडल अध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल दुबे, कुलबीर सिंह और एरिया के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस अवसर पर लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी व प्रशाद वितरण कर भोले शंकर का आशीर्वाद लिया।