चंडीगढ़, 1 मार्च। सिम्मी मरवाहा मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 19वां सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान दिवस 03 अप्रैल 2022 को चंडीगढ़ प्रेस क्लब सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी व कवियत्री राजिंदर रोज़ी ने बताया यह सम्मान प्रिंट,इल्कट्रानिक,वेब मीडिया,छायाकार और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में मॉस कॉम कोरसपोंडस टॉपर को शुद्ध चांदी के सम्मान चिन्ह देकर प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए ट्रस्ट ने युवा पत्रकारों से आवेदन मांगे है। जोकि 25 मार्च 2022 तक भेजे जा सकते है। ऐसे युवा पत्रकार जिनके द्वारा साल 2020 में अपनी कलम के जरिए ऐसा कार्य किया गया हो, जिसका समाज,प्रशासन,सरकार पर असर हुआ हो इसके लिए ट्रस्ट के ईमेल आईडी SMCTINDIA5@GMAIL.COM पर आवेदन कर सकते है।
गौरतलब है कि सिम्मी मरवाहा पत्रकार थी। जिनका 24 वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में 22 मार्च 2003 को हुए सडक़ हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद उनके प्रशंसकों द्वारा इस ट्रस्ट की स्थापना कर यह सम्मान दिवस आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया गया । 03 अप्रैल को सिम्मी मरवाहा के जन्मदिवस पर यह वार्षिक आयोजन होता आ रहा है।