चंडीगढ़, 1 मार्च । सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 38 वेस्ट की ओर से सेक्टर में महा शिवरात्रि के पर्व पर सूखे मेवे मिश्रित गर्म दूध, पकौड़ों एवं ताजे फलों की छबील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद् गुरबख्श रावत ने मंदिर सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व सैक्टरवासियों के सहयोग से सेक्टर के पॉकेट ए और पॉकेट बी के यातायात नियंत्रक गोल-चौराहे पर पौधारोपण तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया।
मंदिर सभा के सचिव कुलभूषण शर्मा ने बताया कि सेक्टर 38 वेस्ट में मंदिर हेतु जमीन आबंटित करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रशासन के पास लंबित है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत राय वधवा ने पार्षद गुरबख्श रावत के सम्मुख मांग रखी कि वह प्रशासन से मंदिर के लिए जमीन दिलवाने के लिए सहायता करें जिसका उन्होंने आश्वासन दिया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 38 वेस्ट, चंडीगढ़ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने दी।