चण्डीगढ़, 27 फरवरी। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने का कार्य करता है।
सहकारिता मंत्री ने आज रेवाड़ी में स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है।
उन्होंने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने मूर्तियों को वापस लाना, भारत माँ के प्रति हमारा दायित्व बताया है। इन मूर्तियों में भारत की आत्मा व आस्था का अंश है। इनका एक सांस्कृतिक-ऐतिहासिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा माहौल बना सकते हैं, जिसमें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ हम अनुभव कर सकेंगे।
डॉ. बनवारी लाल ने आज नगर पालिका बावल में आयोजित एक कार्यक्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आजाद ने भगत सिंह, सुखदेव, रामप्रसाद बिस्मिल सहित अन्य क्रांतिकारियों को क्रांति का पाठ पढ़ाया था और देश भर में आजादी के लिए क्रांति की मशाल जलाई। देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।