चंडीगढ़, 13 मार्च । इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मोनी द्वारा महिला दिवस पर 13 मार्च शानिवार शाम 5 बजे कालीबाडी सेक्टर 47 चंडीगढ़ में आयोजित करने जा रही है। इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी की सेक्टरी इंदिरा सेन घोष ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में औषधि युक्त पौधों को विधि विधान से लगाया जाएगा और इन ओषधि युक्त पौधों की महत्वता के बारे में भी बताया जाएगा। इस अवसर पर क्लव की समस्त कार्यकारणी के सहयोग से यह पौधारोपण का कार्यक्रम सफल होगा।