चंडीगढ़, 12 मार्च। बांगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी चंडीगढ़ की महिला विंग द्वारा बसंत मेले का आयोजन रविवार 14 मार्च को सुबह 10 बजे से 6 बजे तक बंगा भवन सेक्टर-35 चंडीगढ़ में किया जाएगा। महिला विंग की प्रधान अंजना मेनन ओर सेक्टरी लारा चक्रवर्ती ने बताया बसंत मेला में बंगाली फ़ूड फेस्टिवल, ड्राइंग कॉम्पिटिशन, बेबी शो, फैंसी ड्रेस, रेडी मेड गारमेंट, आर्टिफिशियल ज्यूलरी, कोल्ड ड्रिंक, आइस क्रीम के स्टाल भी लगाया जायेगा, बांगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के एडहॉक उपप्रधान अनिन्दू दास ने बताया की सभी कार्यक्रम कोविड की गाईड लाइन का पालन करते हुये हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बंगा भवन सेक्टर-35 चंडीगढ़ (सम्मिलनी भवन) में बसंत मेला बंगला संस्कृति के अनुसार होगा।