सूर्य नमस्कार प्रकल्प अभियान से जुड़े विद्यालयों के प्रिंसिपलों को किया सम्मानित

Spread the love

चण्डीगढ़, 24 फरवरी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए गए 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प में पूरे भारत वर्ष से लगभग एक लाख 23 हज़ार से ज्यादा विभिन संस्थान पंजीकृत हुए। चण्डीगढ़ में भी कई सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता दिखाई।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अफसर जितेंदर सिंह ने बताया इस प्रकल्प में जन सहभागिता के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ-साथ कई खेल से सम्बंधित एसोसिएशनों एवं संस्थाओं ने भी सहयोग किया है। जिन विद्यालयों ने संस्थाओं के रूप में भाग लिया, उनमें अधिकतम प्रतिभागिता करवाने में केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 7-बी, अंकुर स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस व सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-26, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-33 एवं गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल-RC/II (धनास) आगे रहे। नोडल अफसर जितेंदर सिंह एवं अभियान से जुड़े अन्य लोगों ने इन सभी विद्यालयों के प्रिंसिपलों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकल्प की अवधि एक जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक थी जिसके तहत 75 करोड़ का लक्ष्य काफी पहले ही पूर्ण कर लिया गया था और हाल ही में ये आँकड़ा 111 करोड़ के पार कर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *