चंडीगढ़, 24 फरवरी। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी की अध्यक्षता में गृह सचिव नितिन कुमार यादव के साथ सेक्टर-9 में उनके कार्यालय में वीरवार को मीटिंग हुई। जिसमें सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम के प्रधान महासचिव सतीश चंद गहलोत सहित कई यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों की समस्यों को गृह सचिव के साथ सांझा किया।
जारी एक बयान में प्रधान महासचिव सतीश चंद गहलोत ने बताया कि सफाई कर्मचारी से संबंधित समस्या व मांग पत्र पर गृह सचिव से विचार हुआ। जिसमें कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है। मीटिंग में संबंधित अधिकारियों को गृह सचिव ने निर्देश दिए गए की सफाई – कर्मचारियों मांगों पर तुरंत विचार किया जाए। इसमें डेथ-केस पर कार्यकत कर्मचारियों को अनुकम्पा के आधार पर पक्की नौकरी देना, 13 गांव (यूटी विलेज) से आए, डेली -वेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक + डी.ए देना, 113 डेथ केस (पक्के डेली वेजे) व 5 गांव (यूटी विलेज) के 43 सफाई -कर्मचारियों को नियमित करना, स्वास्थ्य विभाग एम. औ.एच मैं अब पक्के सफाई- कर्मचारियों की संख्या 620 है जब की स्वीकृत पद 1650 है शेष 1030 रिकत पदों को भरने का प्रावधान किया जाए, ठेकेदारी पर लगे सफाई कर्मचारियों, ड्राइवर व हैलपरो को 12 C/L, 3 नेशनल हॉलिडे और 10 मेडिकल लीव वार्षिक दी जाए तथा सभी सफाई-कर्मचारी व सेंट्री जमादरों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा का प्रावधान करवाना शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल में भगत राज तिसवर, धरमपाल गहलोत, मेघपाल, विशाल वैद, मोनू, विक्रम, मुर्गेशन, अमित घावरी इत्यादि शामिल थे।