हिंदुओं के लिए आवाज़ उठाने की वजह से हर्षा की हत्या कर दी गई: चेतन सूरी

हिंदुओं के लिए आवाज़ उठाने की वजह से हर्षा की हत्या कर दी गई: चेतन सूरी
Spread the love

कपूरथल, 23 फरवरी। कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या को लेकर बीजेपी मंडल प्रधान चेतन सूरी ने कई संगठनों को कठघरे में खड़ा किया है और आरोप लगाया है कि ये आतंक का केरल मॉडल है,जिसे कर्नाटक और देश के दूसरे हिस्सों में निर्यात किया जा रहा है।सूरी ने कहा है कि हर्षा कर्नाटक में बढ़ते कट्टरपंथ’ का शिकार बने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं के लिए आवाज़ उठाने की वजह से हर्षा की हत्या कर दी गई।
सूरी ने बताया कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर आंदोलन चला हुआ है। मुश्लिम पक्ष और हिंदुओं की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान बजरंग दल एक सदस्य को मार दिया। ऐसा करके हिंदू समाज के लिए गलत किया है। हिंदुओं के खिलाफ यदि इस प्रकार से आंदोलन हो रहा है तो हम भी ऐसे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। सूरी ने मांग की कि आरोपियों पर रासुका लगाकर धारा 302 के अंतर्गत फांसी की सजा हो।जिन जिन लोगों ने कॉलेज के अंदर हिजाब को मुद्दा बनाकर हाई कोर्ट के आर्डर का उल्लंघन किया है, उनको गिरफ्तार किया जाए और सजा हो।हर्षा के परिवार वालों को 50 लाख की राशि, सरकारी नौकरी सहायता के रूप में दी जाए। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोरतम कानून उपलब्ध किया जाए, बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष के परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। घटना के दोषियों को तुरंत जेल भेजकर मुकदमा का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में करा कर शीघ्र फांसी दिलाई जाने के लिए सुनिश्चित व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *