चंडीगढ़, 23 फरवरी। चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों ने आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बुधवार को साइकल रैली का आयोजन किया। कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर इस में भाग लिया।
चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी शिवास कविराज ने बताया कि इस रैली में कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। यह रैली क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से सुबह 7.30 से 8.30 आयोजित की गई। यह रैली पासपोर्ट कार्यालय सेक्टर 34 से आरंभ हो कर पंजाब तकनीकी शिक्षा भवन सेक्टर-36 से फर्नीचर मार्किट चौक से बस स्टैंड चौक के रास्ते से वापिस पासपोर्ट कार्यालय में समाप्त हुई। कार्यालय की तरफ से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
पासपोर्ट अधिकारी कविराज ने बताया कि पासपोर्ट विभाग द्वारा बीते सोमवार एनआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एनआरआई द्वारा प्रताड़ित महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे एनआरआई पर पुलिस सख़्त कार्रवाई करेगी जिनके द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है ।
वहीं बुधवार को कार्यालय में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यालय की तरफ़ से वीरवार को पौधरोपण किया जाएगा। इसी प्रकार रविवार को एक कल्चर प्रोग्राम का भी आयोजन किया जा रहा है।