अमृतसर, 11 मार्च । आई आई एम अमृतसर ने इंस्टिट्यूट की महिलाओं को महिला दिवस पर सम्मानित किया। हॉस्टल में हुए एक इवेंट में डायरेक्टर, नागराजन राममूर्ति ने महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं को इंस्टिट्यूट के शक्ति के स्तम्भ कह के सम्बोधित किया।
प्रो. हैपरीत कौर ने भारत की प्रगति में महिलाओं की अनुपम भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही बैच 06 की छात्रामुस्कान गर्ग और छात्र प्रतीक सांखे ने अपने उपक्रमण “विंग्स”, जिसमे उन्होने गरीबों के लिए सेनेटरी पैड्स का प्रबंध किया था, के बारे में सबके बताया। गुर्नीत कौर, जो की गर्लसप छत्तीसगढ़ के साथ जुडी हुई है, उन्होंने भी अपने योगदान के बारे में सबको बताया। इवेंट को और भी मनोरजक बनाने के लिए हृत्वि, HR क्लब, आई आई एम् अमृतसर, ने महिला दिवस थीम पर एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन भी किया थाl
इस पूरे उत्सव को और भी महत्त्वपूर्ण बनाने के लिए, संकल्प, सोशल सर्विस क्लब, आई आई एम अमृतसर ने एक लड़की की शिक्षा के लिए 10,000/- रुपये का योगदान दिया।