विश्व हिन्दू परिषद ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की पुरजोर निंदा की

विश्व हिन्दू परिषद ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की पुरजोर निंदा की
Spread the love

कपूरथला, 22 फरवरी। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने कर्नाटक में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह कट्टरपंथी तत्वों द्वारा मुस्लिम समुदाय में फैलाये जा रहे जहर का परिणाम है, जिस पर लगाम लगाये जाने की जरूरत है।
रविवार को हुई इस हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप जालंधर विभाग के अध्क्षय नरेश पंडित ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा, यह घोर निंदनीय है। यह उस जहर का परिणाम है, जो कट्टरपंथी इस्लामी नेताओं के द्वारा प्रतिदिन मुस्लिम समाज के अंदर फैलाया जाता है। उसने चेताते हुए पंडित ने कहा है कि समाज को ऐसे नेताओं से किनारा करना चाहिए।अन्यथा हालात आजादी के पहले की ओर ले जाने वाले हो सकते हैं। साथ ही उसने कहा है कि वह ऐसे नेताओं को उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी बातें कभी सीएए के नाम पर,तो कभी हिजाब के नाम पर,कभी खुले में नमाज के नाम पर,तो कभी किसी और बहाने से कट्टरपंथियों द्वारा फैलायी जा रही हैं।
नरेश पंडित ने कहा कि अपनी ताकत का इस प्रकार से प्रदर्शन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।बता दें कि कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच राज्य के शिवमोग्गा में रविवार रात 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी गई। नरेश पंडित ने चिंता जताते हुए कहा कि आतंकी संगठन सिमी के दूसरे अवतार पीएफआइ व इन जैसे संगठन खुलेआम इनका साथ देते हैं। दुर्भाग्य यह है कि मुस्लिम तुष्टिकरण के नाम पर इनको प्रोत्साहन देने वाले टूकड़े टूकड़े गैंग के लोग कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे लोगों के नेतृतव में प्रतिदिन जहर फैलाने में योगदान देते हैं। नरेश पंडित ने कहा कि अब बहुत हो गया है।कभी सोनू की हत्या,कभी अंकित की हत्या,इसी तरह किसी न किसी बहाने अन्य हत्याएं कर अपनी ताकत व घृणा का इस तरह से प्रदर्शन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है। यह देखने की जरूरत है कि क्या ऐसा कर 1946 से पहले की सीधे हमला करने की स्थिति का निर्माण करना चाहते हैं। वहीं तो संदेश नहीं देना चाहते कि हमारी मानो अथवा हत्याएं कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून तो अपना काम कर ही रहा है, लेकिन इन सभी नेताओं को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करना चाहिए। उन्हें सोचना होगा कि यदि हत्या का प्रतिरोध भी शुरू हो गया तो हम देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं? हम इसको सहज रूप में नहीं ले सकते हैं। बहुत हो चुका है।अब इन कट्टपंथियों पर लगाम लगनी चाहिए। इस पर कानून तो अपना काम करे ही इसके साथ ही मुस्लिम समाज से भी आग्रह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह अब अपना नेतृत्व बदलें। अन्यथा विहिप को कुछ करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *