जालंधर, 21 फरवरी। ज़िला जालंधर के 9 विधानसभा हलकों में रविवार को पोलिंग प्रक्रिया की समाप्ति के बाद इलैकट्रानिट वोटिंग मशीनों और वी.वी.पैटस को सख़्त सुरक्षा प्रबंधों में स्ट्रांग रूमज़ में स्टोर कर दिया गया है। स्थानीय सरकारी मैरीटोरियस स्कूल, सरकारी आर्टस एंड स्पोर्टस कालेज, पंजाब लैड् रिकार्ड सोसायटी और स्टेट पटवार स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम सील करने का पूरा कार्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजुदगी और जनरल अबज़रवरों की निगरानी में पूरा किया गया।डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने उपरांत सभी ई.वी.एमज़ और वी.वी.पैट को सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंधों नीचे जी.पी.एस. ट्रेकिंग व्यवस्था के साथ लैस वाहनों के द्वारा स्ट्रांग रूमज़ में तबदील किया गया। उन्होंने बताया कि वोटिंग मशीनें 10 मार्च, 2022 गिनती वाले दिन तक स्ट्रांग रूमज़ में ही रहेंगी और गिनती समय बाहर लाई जाएगी। चुनाव अबज़रवर डा. सरोज कुमार की मौजुदगी में डिप्टी कमिशनर ने बताया कि यहाँ पंजाब पुलिस, पंजाब आर्म्ड पुलिस और अर्ध सैनिक बल की तैनाती के साथ स्ट्रांग रूमज़ की 24 घंटे थ्री -टायर सुरक्षा को यकीनी बनाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि स्ट्रांग रूमज़ की 24 घंटे ई -निगरानी के लिए हर स्ट्रांग रूम में निर्विघ्न बिजली स्पलाई के साथ सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए गए है और वीडियो रिकार्डिंग का उचित बेकअप भी रखा जाएगा।ज़िक्रयोग्य है कि ज़िले के 9 विधानसभा हलकों फिल्लौर, शाहकोट, नदोकर, करतारपुर, जालंधर पश्चिमी, जालंधर केंद्रीय, जालंधर उत्तरी, जालंधर कैंट और आदमपुर के लिए 20 फरवरी को वोट पड़ी थी। वोट की गिनती 10 मार्च को होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनरअमरजीत बैंस, सभी रिटर्निंग अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।