चंडीगढ़, 20 फरवरी। आर्य समाज मंदिर सेक्टर 7 बी चंडीगढ़ में ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से होली से पहले 16 मार्च 2022 को ओल्डएज होम के सदस्यों के साथ मिलकर एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन समारोह मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम आर्य समाज मंदिर सेक्टर 7 बी चंडीगढ़ में दोपहर 12:00 बजे से होगा। जिसमें ग्रुप के सभी सदस्य ओल्डएज में रहने वाले लोगों को गुलाल लगाकर सभी आर्शिवाद प्राप्त करेंगे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की कैशियर पूनम पोहाल ने दी।