अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर इनर व्हील क्लब ने साइक्लोथोन किया आयोजित

Spread the love

जीरकपुर, 11 मार्च । इनर व्हील क्लब जीरकपुर ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस जीरकपुर में साइक्लोथोन आयोजित करके मनाया। इसमें कुल 25 महिलाओं ने साइकिल पर नारी सशक्तिकरण का स्लोगन लगाकर शहर वासियों को नारी शक्ति का एवं बेटी बचाओ का संदेश दिया।
इस 5 किलोमीटर की साइक्लोथों का आयोजन क्लब की प्रेसिडेंट ऋचा सेतिया द्वारा किया गया एवं जोनल कोऑर्डिनेटर यशिका जैन ने इसको झंडी दिखाई। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब जीरकपुर की प्रेसिडेंट डॉक्टर ऋचा सेतिया ने क्लब द्वारा आयोजित अन्य कार्यों जैसे लेप्रोसी सेंटर में सोलर लाइट का लगाना, गौशाला में गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन लगाना, इनरव्हील क्लब के स्कूल में हुए कार्यों तथा अन्य कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर क्लब सेक्रेटरी निहारिका गर्ग, क्लब एडिटर मंजू शर्मा, आई एस ओ सिमरन बेदी, ट्रेजरर वीणा गुप्ता, आशा शर्मा, सोनिया, नेहा, प्रीति, भारती, आशा सराफ तथा क्लब के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इनरव्हील क्लब जीरकपुर की 4 सदस्यों ने मिलकर एक फेसबुक पेज ऑन व्हील्स नाम से बनाया है, जिस पर वह लोगों को पेट्रोल, डीजल बचाने और साइकिल पर चलने की प्रेरणा देती हैं। इसकी संस्थापक सिमरन और प्रीति है। कार्यक्रम उपरांत रिफ्रेशमेंट देकर प्रेसिडेंट ऋचा सेतिया ने सभी मेम्बरों प्रोस्थान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर धन्यावाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *