हरियाणा सरकार नैचुरल फ़ोरेस्ट्री और ग्रीनरी को संतुलित ढंग से विकसित कर रही: राज्यपाल

Spread the love

चंडीगढ़, 19 फरवरी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज कहा कि हरियाणा सरकार नैचुरल फ़ोरेस्ट्री और ग्रीनरी को संतुलित ढंग से विकसित कर रही है। प्रदेश में इस कार्य के लिए 770 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है ।
राज्यपाल शनिवार को गुरुग्राम ज़िला के सुल्तानपुर नैशनल पार्क का भ्रमण करने के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे । उन्होंने सुल्तानपुर नैशनल पार्क में पौधारोपण किया और रामसर साइट घोषित सुल्तानपुर वेटलैंड का भ्रमण किया । उन्होंने रुचि लेकर बर्ड वॉचिंग की और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियाँ के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने पार्क परिसर में बने इंटर्प्रेटेशन सेंटर का भी अवलोकन किया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की फ़ोटो के साथ उनके अलग अलग देशों से यहाँ आने के रूट, खानपान, आदतों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। यह ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करके वे बहुत प्रसन्न हुए और कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को इस वेटलैंड का भ्रमण करवाएं ताकि उन्हें  पशु पक्षियों के बारे में जानकारी मिले और वे उनके प्रति प्रेम की भावना रखें । राज्यपाल को बताया गया कि सुल्तानपुर नैशनल पार्क में हर वर्ष विश्व के विभिन्न देशों से 100 से अधिक प्रजातियों के लगभग 50,000 पक्षी यहाँ आते हैं।
राज्यपाल ने आर्द्रभूमि की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वेटलैंड्स जहां भी हों वह स्थल अनेक जीव-जन्तुओं, वनस्पतियों के लिए आश्रय स्थल होते हैं। ये जन-जीवन के लिए जल आपूर्ति के साथ प्राकृतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, यह हमारी विरासत हैं। इनका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक व नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल स्त्रोतों व वेटलैंड्स के महत्व को ध्यान में रखते हुए ‘पोंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथोरिटी‘ बनाई है। इस अथॉरिटी के माध्यम से वर्तमान व आगामी वर्ष में करीब 4500 तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने सुल्तानपुर नैशनल पार्क परिसर में छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर शिवाजी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राज्यपाल ने विजिटर बुक में अपने कॉमेंट्स भी दर्ज किए । स्थानीय लोगों ने राज्यपाल को सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक महेंद्र सिंह मलिक, मंडल वन अधिकारी ( वन्य प्राणी ) राजेंद्र सिंह डांगी, वन विकास निगम के महाप्रबंधक प्रदीप गुलिया, डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह, चीफ प्रोटोकॉल ऑफ़िसर वत्सल वशिष्ट, पटौदी एसडीएम प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार रणसिंह गोदरा, वन निरीक्षक आरके चहल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *