चंडीगढ़, 18 फरवरी। एसई बी एंड आर सर्किल एमसी इंदरजीत गुलाटी की अध्यक्षता में एमसी रोड़ वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल से मीटिंग हुई मीटिंग मे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्मेंद्र शर्मा, अनुराग विशनोई, के इलावा सुप्रीटेंडेंट सुधीर कुमार, राकेश गुप्ता, सतीश कुमार तथा नीलम मैडम भी माजूद थे।
मीटिंग में लिखित फैसले लिया गया कि क्लास फोर की 30 मार्च तक खाली होने वाली पोस्टों पर डेली वेज वर्कर रेगूलर किए जाएंगे। आउट सोर्सेड वर्करों की जुलाई 2019 की पेंडिंग सैलरी 10 दिन के अंदर दे दी जाएगी। 32 बेलदारो का एक महीने का रुका हुआ वेतन तीन दिन में दे दिया जाएगा। पेंडिंग तेल साबुन जल्द दिया जाएगा तथा देरी के लिए जुमिवारी फिक्स की जाएगी। बेलदारों तथा मेसनों के ग्रेड पे तरुटी जल्द दूर की जाएगी। वर्करों के नामों मे दर्ज़ गलतीओं को जल्द ठीक किया जाएगा। आउट सोर्सेड वर्करों को सैलरी समय पर दी जाएगी तथा यह निश्चित किया जाएगा कि हर वर्कर को सैलरी हर महीने की 10 तरीक से पहले मिलेगा। जेम पोर्टल के एग्रीमेंट अनुसार सभी आउट सोर्सेड वर्करों को 15 दिन की छुट्टी भी दी जाएगी। खाली पड़ी पोस्टों को भरने के लिए प्रोसैस जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मीटिंग के अंत में एसई बी एंड आर सर्किल एमसी का धन्यवाद किया गया।
मुलाजिमों की तरफ से मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, एमसी रोड़ रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह, महासचिव रवि चंदर, वाइस प्रेसिडेंट करोड़ी मल, राजवेल, बैनी प्रसाद, तथा राम बहादुर शामिल थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव राकेश कुमार ने दी।