इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने गरीब बुजुर्ग महिला को भेंट की कॉफी मशीन

Spread the love

चंडीगढ़ 17 फरवरी। इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल, ने 21 सेंचुरी एनवायरो इंजीनियरिंग लिमिटेड के सहयोग से अपनी सामाजिक व जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का निर्वाह करते हुए क्लब की प्रेसिडेंट ऊषा शर्मा तथा वाइस प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा के नेतृत्व में सेक्टर 26 स्थित बापूधाम में एक गरीब व जरूरतमंद बुजुर्ग महिला को कॉफी बनाने वाली मशीन को भेंट किया। वहीं दूसरी ओर क्लब द्वारा बापूधाम में 7 गरीब महिलाओं को प्रति माह की भांति राशन भी वितरित किया गया।
क्लब द्वारा बुजुर्ग महिला को कॉफी मशीन के अलावा एक टेबल, कुछ गिलासिस, कॉफी पाउडर, चायपत्ती, चीनी, मिल्क पाउडर, सूप पाउडर दिया गया है।
इस अवसर पर क्लब की एडिटर सरबाणी दत्ता ने बताया कि बापूधाम में रह रही यह बुजुर्ग महिला के पास आमदनी का कोई साधन नहीं था, वे गरीब, लाचार व जरूरतमंद थीं। ऐसे में क्लब ने इस बुजुर्ग महिला की सहायता करने की पहल करते हुए उन्हें रोजगार दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया।उन्होंने बताया कि बापूधाम कॉलोनी से क्लब द्वारा 7 गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को पहले से ही अडॉप्ट किया गया है इन महिलाओं को प्रति माह किचन की खाद्य सामग्री नि:शुल्क दी जा रही है।
सरबाणी दत्ता ने कहा कि क्लब सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यों में संलिप्त रहा है और भविष्य में जरूरतमंद व गरीब तबके के लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्धता को दोहराता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *