अगर दो दिन में सैलरी नहीं दी तो ठेकेदार खिलाफ होगी कार्रवाई: एसई इलेक्ट्रिकल

Spread the love

चंडीगढ़, 17 फरवरी। एसई इलेक्ट्रिकल रणजीत सिंह को इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन का मास डेलीगेशन वीरवार को आउट सोर्सेड वर्करों की रुकी हुई सैलरी रिलीज करवाने के लिए मिला। एसई इलेक्ट्रिकल रणजीत सिंह ने असुवाशन दिया कि सभी वर्करों को दो दिन में सैलरी मिल जाएगी। अगर ठेकेदार दो दिन में सैलरी रिलीज नहीं करते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एसई इलेक्ट्रिकल ने इस बाबत एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश चौहान, इंजीनियर जीपी सिंह बैंस, इंजीनियर दिनेश टंडन को फोन पर नरदेश भी जारी किए। एसई इलेक्ट्रिकल ने फ़ैसला किया कि जो ठेकेदार वर्करों की सैलरी नही दे रहे। उनकी सैलरी विभाग देगा जिस की मंजूरी एसई ऑफिस से जारी की जाएगी तथा आगे से निश्चित किया जाएगा कि हर वर्कर को सैलरी हर महीने की 10 तरीक से पहले मिले। जी.पी.आर.पी., पुरिनिमा, मैक्स प्रोटेक्सनल, अशामी, एटू जेड, मिराज, अवध, फ्रैंक तथा ईशा, एजेंसीज है जो समय पर सैलरी नही दे रही। कई एजेंसी ऐसी है जिनके पास लाखो रुपए का वर्करो का एरियर पेंडिंग पड़ा है जिसमें परमुख पूर्णिमा, मैक्स प्रोटेक्सनल, मिराज, एटू जेड तथा जीपी आरपी है, एसई इलेक्ट्रिकल ने आश्वासन दिया कि पेंडिंग एरियर भी जल्द दिलाया जाएगा।
यूनियन फ़ैसला लिया कि अगर सैलरी तह समय तक नहीं मिलती तो यूनियन 24 फरवरी को प्रदर्शन करेगी। जिसकी जुमेदारी प्रशाशन की होगी।
इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन की तरफ से डेलीगेशन में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बलविंदर सिंह, अमृतपल, नरेश सिंह, तरुण, जोगिंदर सिंह हरप्रीत सिंह आद शामिल थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव राकेश कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *