चंड़ीगढ़, 16 फरवरी। पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है वह अति शर्मनाक। यह प्रतिक्रिया मायावती ने ट्रवीट कर दी है। इसके बाद पंजाब बसपा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट को दोहराते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की है।
गढ़ी ने एक बयान में कहा कि ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आम चुनाव में जरूर सबक सिखाएं। बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें। गढ़ी ने कहा यूपी-बिहार के लोगों का अपमान का बदला पंजाब के चुनावों में मेरे पंजाबी भाई जरूर लेंगे उन्होंने बिहार के भाइयों से भी अपील की यूपी बिहार में जिस तरह अपमान किया गया है वह भी चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में उसका जवाब हम सबको मिलकर चुनावों में हाथी का बटन दबा कर देना होगा।
वाराणसी में सीएम चन्नी की मौजूदगी में यूपी बिहार के लोगों का अपमान अति शर्मनाक: मायावती
