कपूरथला, 15 फरवरी। वार्ड नंबर 31 में बसपा अकाली दल के उम्मीदवार सरदार रविंदर सिंह ढपई के हक में चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए डोर टू डोर कैंपेन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 31 से निगम चुनाव लड़े जिम्मी गुलाटी ने की।
इस मौके पर उन्होंने कहा की दविंदर सिंह ढपई के हक में डटकर डोर टू डोर कैंपेन की जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से अजय शर्मा राष्ट्रीय महासचिव यूथ अकाली दल, गुरप्रीत सोना जिला महासचिव शिरोमणि अकाली दल, कोमल गागा अध्यक्ष श्री वाल्मीकि नौजवान सभा एवं सीनियर उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल एससी विंग ने संयुक्त रुप से मीडिया को बताते हुए बयान दिया कि आज का डोर टू डोर कैंपेन में 31 नंबर वार्ड के लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है एवं लोगों में ढपई के ईमानदार छवि को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि मौजूदा सरकार से लोग काफी तंग और परेशान हैं। किसी भी तरह के का विकास कार्य शहर में नहीं हुआ है इसीलिए लोगों का एक खुशी का माहौल पाया जा रहा है। इस मौके सुरेंद्र सिंह, रोहित, लवली, जसकीरत आदि उपस्थित थे सभी ने एक सुर में ढपई साहब को जीत दिलाने के लिए वचनबद्धता जाहिर की।