चंडीगढ़, 15 फरवरी। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से 14 फरवरी, 2022 तक 448.10 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति जब्त की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने आज बताया कि पंजाब आबकारी विभाग के निगरानी दलों ने 29.88 करोड़ रुपए की 49.58 लाख लीटर शराब जब्त की है। इसी तरह, प्रवर्तन विंग ने 325.26 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और 29.88 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,534 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 4,290 व्यक्तियों की पहचान अशांति फैलाने वाले संभावित स्रोतों के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों में से 3,771 व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है जबकि शेष व्यक्तियों को भी काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नजरिए से 2,494 व्यक्तियों को सी.आर.पी.सी. अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि सभी 3,152 मामलों में ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भर में 27,507 नाके लगाए गए हैं।
डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर अमल करते हुए राज्य में अब तक कुल 3,90,170 लाइसेंसी हथियारों में से 3,79,612 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं। जबकि राज्य में 128 बिना लाइसेंस के हथियार जब्त किए गए हैं।