कपूरथला, 15 फरवरी। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से ब्राह्मण समाज के विरुद्ध जातीय टिप्पणी करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने सिद्धू के बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि सिद्धू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया जाए।
विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित और बजरंग दल के जिला प्रभारी बावा पंडित ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का अहंकार सिर पर चढ़कर बोल रहा है।पूर्व मंत्री अनिल जोशी के विरुद्ध ब्राह्मण समाज से संबंधित टिप्पणी करके सिद्धू ने सियासी तौर पर अपना कद बौना कर लिया है। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अनिल जोशी को जातिसूचक शब्द से संबोधित किया, जोकि अभद्र व्यवहार को दर्शाता है। उन्होंने नवजोत सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। सिद्धू के बयान पर ब्राह्मण समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के आखिरी चुनाव होंगे।
नरेश पंडित ने कहा कि ब्राह्मणों को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राजनेता आपस में एक दूसरे पर अन्य तरीके से प्रहार कर सकते हैं लेकिन जातिसूचक शब्द कहकर सिद्धू ने राजनीति की भी मर्यादा भंग कर दी। नरेश पंडित ने कहा कि राजनेताओं को अपनी शब्दावली पर नियंत्रण रखना चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू ने जो बयान ब्राह्मण समाज के प्रति दिया है उसे ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश पैदा हुआ है। बावा पंडित ने कहा कि पंजाब भर के 14 लाख ब्राह्मणों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सिद्धू का शहर कोई भी रैली हो का घेराव किया जाएगा।उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू की चुनावी सभा या रैलियों का हर ब्राह्मण बहिष्कार करे। उन्होंने कहा कि सिद्धू और कांग्रेस सार्वजनिक माफी मांगें। आपको बता दें कि सिद्धू ने एक बयान में अनिल जोशी को काला ब्राह्मण कह दिया था।