चंडीगढ़, 14 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नूंह स्थित प्राचीन नल्हेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव शक्ति का प्रतीक है और पूजा करने से हमें मन की शांति मिलती है और हमारे मन में सही विचारों का जन्म होता है।
मुख्यमंत्री ने शिव की पूजा कर प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी समृद्धि की कामना की । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दो दिन के जिला नूंह के दौरे पर थे, जिसमें मुख्यमंत्री ने जिले को कई करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल नल्हेश्वर शिव मंदिर पहुंचे और सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक किया।