कर्मचारी राज्य बीमा निगम टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के पदक विजेताओं का 12 फरवरी को करेगी सम्मान

Spread the love

चंडीगढ़, 11 फरवरी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 11 व 12 फरवरी को गुरुग्राम में आयोजित 187वीं बैठक के दौरान टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के पदक विजेताओं प्रमोद भगत और भावना पटेल को सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान निगम द्वारा ईएसआईसी डैशबोर्ड, चिकित्सा डैशबोर्ड का शुभारंभ तथा फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक कैथ लैब का उद्घाटन मुख्य गतिविधियों में शामिल है।
13 फरवरी, 2022 को ईएसआईसी द्वारा 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का शिलान्यास मानेसर हरियाणा में किया जाएगा । इस अस्पताल में से 6 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ होगा । अस्पताल में महेंद्रगढ़, नूह एवं रेवाड़ी के कामगारों को भी लाभ पहुंचेगा । आयुष्मान भारत के अंतर्गत इस अस्पताल में भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी । आपातकालीन, ओपीडी, आईसीयू, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, हृदय रोग, कैंसर उपचार, ब्लड बैंक आदि सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध होंगी ।
अस्पताल के शिलान्यास समारोह में भूपेंद्र यादव, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री; राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय योजना तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कोरपोरेट कार्य राज्यमंत्री; रामेश्वर तेली, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री शामिल होंगे।
मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा; अनूप धानक, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरियाणा; सत्यप्रकाश जरावता, विधायक, पटौदी, हरियाणा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *