चंडीगढ़, 10 मार्च मनोज शर्मा) । शिव गुसाई मन्दिर मनीमाजरा द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । पंडित देव राज ने बताया की मुख्य अतिथि पंडित पुरूषोत्तम के द्वारा इस शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा शिव गुसाईं मंदिर मनीमाजरा से शुरू होकर सराफा बाजार, मेन बाजार ओल्ड रोड, रेडी मार्किट, मोटर मार्केट, मोरी गेट, गोविंदपुरा, मॉडर्न कंपलेक्स, पिपली वाला टाऊन, माडी वाला टाऊन, शान्ति नगर, देहरा साहब होते हुए शिव गुसाई मंदिर में संपन्न हुई । रास्ते में लोगों ने और मंदिर कमेटियों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया । दूध फल बिस्कुट की सेवा की ।
इस शोभायात्रा में द नेशनल ए.डी क्लब मनीमाजरा के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां बनाई गई । जिसमें शिव पार्वती, राम दरबार, गणेश जी की झांकी मनमोहक थी । इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, पंडित मुकेश, पंडित पावन, पंडित अमीत, अनील, महता राम शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू, विशाल बडेरा, चंद्रभूषण अग्रवाल, मनजीत, रमनदीप सैनी के आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।