बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ तैयारी जारी

Spread the love

चण्डीगढ़, 11 फरवरी। बिजली विभाग चण्डीगढ़ के निजीकरण के खिलाफ शुरू हुआ जन जागरण अभियान जारी है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू की विभिन्न संगठनों की खुड्डा लाहौरा गुरुद्वारा में आम सभा हुई। जिसमें पिन्डू संघर्ष कमेटी, सरपंच, पूर्व सरपंच, गुरुद्वारा कमेटियों व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि किसान एकता मंच व एरिया पार्षद शामिल हुए।
आम सभा को संबोधित करते हुए राकेश शर्मा, बलदेव सिंह, हरवंश सिंह, मनप्रीत सिंह चहल, राजवन्त कौर, जसविन्दर सिंह व पार्षद जसविन्दर कौर ने अपने संबोधन में निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि बिजली विभाग की कारगुजारी काफी तसल्ली बक्श है। कम गिनती के बावजूद कर्मचारी रात दिन मेहनत कर निर्विघ्न बिजली सप्लाई दे रहे हैं। पिछले 5 साल से बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है फिर भी विभाग लगातार मुनाफे में चल रहा है व पिछले 5 सालों में औसतन 1000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हो चुका है लेकिन फिर भी विभाग को 871 करोड़ में बेचा गया है वह भी उस कम्पनी को जो सिर्फ 2 साल पहले अस्तित्व में आई है तथा पिछले साल यह कम्पनी घाटे में रही है फिर भी विभाग को इसे बेचा जा रहा है। यही नहीं 20-25 हजार करोड़ के लागत वाले विभाग की जमीन को 25 साल के लिए 1 रूपये प्रति महिना लीज पर दिया जा रहा है जो सार्वजनिक सम्पत्ति की सीध्ी लूट है। सभी वक्ताओं ने कहा कि अगर विभाग का निजीकरण कर कम्पनी के हवाले कर दिया गया तो बिजली की दरें कई गुना बढ़ जायेंगी जिससे बिजली आम आदमी की पहुंच से बाह हो जायेगी। इसलिए पूरे जोर से सरकार के फैसाले का विरोध् किया जायेगा। वक्ताओं ने 22 फरवरी 2022 से 72 घंटे की बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया तथा 15 फरवरी को सभी जनसंगठनों द्वारा शिवालिक होटल के साथ वाले मैदान में की जा रही पबिलक रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।
यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, सुखविन्दर सिंह व गुरमीत सिंह ने निजीकरण का विरोध करने के लिए सभी वर्गो का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *