कांग्रेस और अकाली सरकारों ने पंजाब के नौजवानों को धोखा दिया: गुरपाल सिंह इंडियन

Spread the love

कपूरथला, 10 फरवरी। आम आदमी पार्टी के ज़िला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने कांग्रेस और अकाली सरकारों ने पंजाब के नौजवानों को धोखा देने का दोष लगाया है।अकाली और कांग्रेस सरकारें पर हमला बोलते हुए इंडियन ने कहा कि दोनों पार्टियों ने पंजाब के नौजवानों को धोखा दिया और उन के जीवन के साथ खीलवाड़ किया है।पिछले एक दशक से पंजाब के नौजवान रोज़गार के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं और पुलिस की लाठियाँ खा रहे हैं,परन्तु दोनों पार्टियों की सरकारों ने बेरोज़गार नौजवानों को झूठे वायदों के सिवा ओर कुछ नहीं दिया।उन्होंने कहा कि अकाली और कांग्रेस की सरकारों की नाकामी के कारन आज लाखों नौजवानों की सरकारी नौकरी करने की उम्र ख़त्म हो गई है।जीवन से निराश हो कर लाखों नौजवान नशो की दलदल में फंस चुके हैं,लाखों की संख्या में पंजाब के नौजवानों के भविष्य की बरबादी का ज़िम्मेदार कौन है?इंडियन ने कहा कि बेरोज़गारी की समस्या कोई नयी नहीं है।यह समस्या आज इस लिए गंभीर रूप धारण कर चुकी है क्योंकि बादल-भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने नौजवानों को रोज़गार देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये।उन्होंने कांग्रेस सरकार पर नौजवानों को गुमराह करने का दोष लगाते कहा कि 2017 के चुनावो के समय कांग्रेस ने घर-घर नौकरी देने का वादा किया था,परन्तु सत्ता में आने के बाद पाँच साल तक पूरे पंजाब के नौजवानों को रोज़गार के झूठे मेले लगा कर बेवकूफ़ बनाया।सड़कों पर संघर्ष कर रहे बेरोज़गार नौजवानों पर पुलिस की लाठियाँ चलाईं।पड़े लिखे बेरोज़गार आम नौजवानों को नौकरी देने की जगह कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों,मंत्रियों के बेटे,बेटियाँ और रिसतेदारें को सरकारी नौकरियाँ दी हैं।इस बार पंजाब के नौजवान कांग्रेस के झूठ का जवाब देंगे।इंडियन ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार नौजवानों की सभी समस्याएँ दूर करेगी।नौजवानों को अच्छी नौकरी और उच्च शिक्षा के मौके प्रदान करवांगे और ख़ुद का व्यापार करने के लिए सरकारी मदद दी जायेगी।हमारा उद्देश्य बेरुज़गारें को सिर्फ़ रोज़गार देना ही नहीं,उन को रोज़गार दाता बनाया जायेगा है।हम मजबूर हो कर विदेश जाने वाले नौजवानों के पलायन को भी रोकांगे और उन को पंजाब में ही भरपूर मौके और साधन प्रदान करावांगे।उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी का समर्थन करन की अपील की और कहा कि हमें केवल एक मौका दिया जाये।सभी मिल कर पंजाब को बदलेंगे और इस को फिर से देश का नंबर एक प्रदेश बनाऐंगे।इस मौके पर ज़िला सचिव निर्मल सिंह,ज़िला कोआरडीनेटर मैडम ललित,ज़िला ख़ज़ांची हरजिन्दर सिंह विर्क,ज़िला लीगल टेढ़ापन प्रधान नितिन मिटते आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *