चंडीगढ़, 10 फरवरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 20 फरवरी, 2022 रविवार को मतदान वाले दिन राज्य में वेतन सहित छुट्टी (पेड हॉलिडे) का ऐलान किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब राज्य में स्थित किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक संस्था या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत सभी व्यक्ति मतदान वाले दिन यानी 20-02-2022 को वोट डालने के लिए वेतन सहित छुट्टी के हकदार होंगे। इस सम्बन्धी कार्मिक विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।