चंडीगढ़, 9 फरवरी। एसई इलेक्ट्रिकल रणजीत सिंह की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से मीटिंग बुधवार को हुई। मीटिंग एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश चौहान, इंजीनियर जीपी सिंह बैंस, इंजीनियर दिनेश टंडन के इलावा सुपरिटेंडेंट किरण बाला भी मौजूद थी। मीटिंग में कई फैसले हुए। जिनमें ठेकेदार जो वर्करों की सैलरी नहीं दे रहे उनकी सैलरी विभाग देगा जिसकी मंजूरी चीफ इंजीनियर ऑफिस से ली जाएगी, आगे से निश्चित किया जाएगा कि हर वर्कर को सैलरी हर की 10 तारीख से पहले मिले। जी.पी.आर.पी., पुरिनिमा, मैक्स प्रोटेक्सनल, अशामी, एटू जेड, मिराज, अवध, तथा ईशा, एजेंसीज है जो समय पर सैलरी नहीं दे रही। कई एजेंसी ऐसी है जिनके पास लाखो रुपए का वर्करो का एरियर पेंडिंग पड़ा है जिसमें प्रमुख पूर्णिमा, मैक्स प्रोटेक्सनल, मिराज, एटू जेड तथा जीपी आरपी है।
एसई इलेक्ट्रिकल ने आश्वासन दिया कि पेंडिंग एरियर भी जल्द दिलाया जाएगा। यह फैसला भी हुआ कि ठेका बदलने के समय अगर ठेकेदार पैसे मांगता है तो एक्जीक्यूट इंजीनियर बिना देरी के उस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आउट सोर्सेड वर्करों के आइडेंटी कार्ड जल्द बनाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार वर्कर को छूट्टी नहीं दी जाती तो उसके संबंध में लिख कर दे।
मीटिंग के अंत में एसई इलेक्ट्रिकल का धन्यवाद किया गया। इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन की तरफ से मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यशपाल शर्मा, गुरविंदर सिंह तथा बलविंदर सिंह शामिल थे। यह जानकारी महासचिव राकेश कुमार ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।