चंडीगढ़, 6 फरवरी। नगर निगम के अग्नि व बचाव सेवा विभाग ने सेक्टर 39 के कम्युनिटी सेंटर में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एरिया पार्षद गुरबख्श रावत ने वार्ड नंबर 27 में पड़ते सैक्टर 38-वैस्ट, 39 और 40 की सभी रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया। इस शिविर में सब फायर ऑफिसर जसमीत सिंह, लीडिंग फायरमैन भूपेंद्र सिंह व फायरमैन शांतनु राणा ने भारी संख्या में आए हुए लोगों को अग्नि व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव व नियंत्रण, अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर सेक्टर 38-वेस्ट आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सेक्टर 38-वेस्ट रेजिडेंट्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष डॉ. के.एस. चौधरी, सेक्टर 39-डी आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सेक्टर 39-सी आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष दलजीत सिंह, सेक्टर 40-बी आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष हरीश थापर, सेक्टर 40-सी आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष एस.के. खोसला और सेक्टर 40-डी आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष वी.एन. शर्मा अन्य पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। सेक्टर 39-डी आर.डब्ल्यू.ए. ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की और महासचिव देविन्द्र बेनिपल ने यह शिविर आयोजित करवाने के लिए पार्षद गुरबख्श रावत का धन्यवाद किया।