हिमाचल प्रदेश, 5 फरवरी। 10 महाविद्यायों में से 8वें स्थान पर पर माँ बगलामुखी जी को माना जाता है जिसका एक श्री सिद्ध शक्ति पीठ मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा रोड़ पर वनखंडी में स्थित है जहाँ नत्मस्तक होने से मनुष्य की हर मनोकामना पूर्ण होती है और किसी भी प्रकार की दुष्ट समस्याओं का जल्द नाश होता है। माता बगलामुखी जी तंत्र मंत्र की देवी मानी जाती है जहाँ मंत्रिमंडल तक हर प्रकार के राजनीतिक पार्टियों के लोग विजयी प्राप्ति के लिए माँ बगलामुखी जी दरबार जा कर नत्मस्तक होते हैं और माता रानी का हवन यज्ञ करवाते हैं। इस दरबार में बड़े-बड़े परसिद व्यक्ति अपनी अपनी मनोकामना ले कर इस दरबार में पहुच कर नत्मस्तक होते है व अपनी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ऐसे ही पंजाब के सी एम चरनजीत सिंह चन्नी भी माता बगलामुखी जी दरबार में अपनी मनोकामना को ले कर नत्मस्तक होते हैं।
माता बगलामुखी जी दरबार के एक पुजारी ने बताया कि पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी माता बगलामुखी जी दरबार में पिछले 20 सालों से आते हैं और चन्नी माता बगलामुखी जी के अटूट भगत है लेकिन जब से चन्नी पंजाब के सीएम बने हैं तब से चरनजीत सिंह चन्नी माता बगलामुखी जी दरबार हिमाचल प्रदेश में तीसरी बार लगातार आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार चन्नी ने किसी से कोई बातचीत नही की और अपने पंजाब वासियो की ख़ुशहाली के लिए पंजाब के सी एम ने माता बगलामुखी जी दरबार पहुच कर रात 12 से रात 1 बज के 30 मिनट तक हवन यज्ञ करवा माता बगलामुखी जी के आगे नत्मस्तक हो कर बापिस चले गए। वही सूत्रों की माने तो 20 फरवरी को होने वाले चुनाव में विजयी प्राप्ति के लिए पंजाब के सीएम चन्नी माता बगलामुखी जी दरबार में पहुच रहे हैं ताकि वह फिर से दुबारा पंजाब के सी एम के पद पर विजयी घोषित हो अपनी कुर्सी संभाल सके।